आज कवि सम्मेलन में आएंगे हरिओम पंवार, जगदीश सोलंकी
Udaipur. नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2013 का शानदार आगाज के साथ मेले के दूसरे दिन भाजपा प्रधानमंत्री के दावेदार नरेन्द्रन मोदी की आमसभा का असर मेले पर भी दिखा। शाम तक मेला परिसर में खास हलचल नहीं रही। देर शाम 8 बजे बाद खासी संख्या में लोग मेले में पहुंचे। दूसरे दिन भी स्थामनीय प्रतिभाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
आगाज राम दरबार व गणपति वंदना, पूजा अर्चना के साथ शुरू किया। कार्यक्रम में महापौर रजनी डांगी, मेला संयोजक हेमलता शर्मा, मेला सह संयोजक दिनेश श्रीमाली, मेला अधिकारी नितिश भटनागर, प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत, क्षेत्रीय पार्षद पारस सिंघवी आदि पार्षदों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत रस्म के बाद शीघ्र ही सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत कर दी गई। स्वागत उद्बोधन महापौर रजनी डांगी ने किया।
प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के दूसरे दिन उभरते सितारे का आगाज नारायण सेवा संस्थान ग्रुप ने ‘बप्पा मोरिया मोरिया मोरिया रे…’ पर डांस की सुंदर प्रस्तुति देकर किया। शशांक मेनारिया, हर्षित पुजारी, साक्षी वशिष्ठ , गौरीशंकर शर्मा की प्रस्तुयतियों के बाद सुप्रिया रूणवाल एंड ग्रुप ने देश की बेटी दामिनी की घटना पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी। एक कविता ‘मां बहुत दर्द सहकर, बहुत दर्द देकर, तुझसे कुछ कहकर मैं जा रही हूं…’ कुछ ऐसी ही पंक्तियों के साथ पांडाल में उपस्थित हर एक को उस घटना से फिर जोड़ दिया। इसके अलावा भी शहर के उभरते कलाकारों ने अपनी अपनी प्रतिभा पेश की।
आकर्षक है विद्युत सज्जा : विद्युत समिति के विजय आहुजा ने बताया कि मेला प्रांगण में इस बार विशेष विद्युत व्यवस्था की गई है। परिषद् के सभी द्वारों पर आकर्षण लाईटें लगाई गई है इसके साथ ही शहरवासियों का सांस्कृतिक संध्याओं के प्रकाशन में किसी भी प्रकार की कोई दुविधा न हो इसके लिए एलईडी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा परिषद् भवन पर मनमोहन विद्युत सज्जा की गई है।
आज कवि सम्मेलन: प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि रविवार को आरके मार्बल द्वारा प्रायोजित कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में हरिओम पंवार, जगदीश सोलंकी, केसरदेव प्रजापत, जॉनी वैरागी, श्याम पाराशर, प्रकाश नागौरी कविता पाठ करेंगे।