भारतीय खान दिवस पर तकनीकी वार्ता
Udaipur. खान सुरक्षा महानिदेशालय के निदेशक एस. एम. सुथार ने कहा कि गहरी खुली खानों को भविष्य में भूमिगत खानों में परिवर्तन करना होगा। इस वार्ता में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड़ की राजपुरा दरीबा मांइस पर भी चर्चा की गई।
वे माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंडियन माइनिंग डे पर ‘गहरी खुली खान की सुरक्षा एवं समस्याएं’ विषयक तकनीकी वार्ता को संबोधित कर रहे थे। वार्ता में आर. पी. गुप्ता, ए. के. कोठारी, वाई. सी. गुप्ता, डॉ. एस. एस. राठौड़, डॉ. एस. सी. जैन, एन. सी. बंसल व 50 अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। आरम्भ में डॉ. एस. एस. राठौड़, उपाध्यक्ष ने मुख्य वक्ता व सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। धन्यवाद टेक्नींकल टॉक कमेटी के अध्य क्ष आई. एस. सुराणा ने दिया।