Udaipur. उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सीसारमा ग्राम पंचायत में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान को प्रेरित करने के लिए सीसारमा स्थित महादेव मंदिर परिसर में सम्मेलन, प्रश्नोत्तरी, फोटो प्रदर्शनी व मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्यक्रम केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, उदयपुर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभग एवं गीतांजली नर्सिग कालेज मनवाखेढ़ा के सहयोग से किया गया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वरलाल मीणा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए महिलाओं एवं युवाओं को आगे आना होगा तभी हम शत-प्रतिशत मतदान की परिकल्पना कर सकते हैं। गीतांजली नर्सिग कालेज के कम्युनिटी विभाग के विभागाध्यक्ष कमलेश जोशी प्रशिक्षण लेक्चरर खेमराज कुमावत, शरद एवं सहायक प्रशिक्षण लेक्चरर संजय नागदा नें युवाओं से कहा कि मतदान करना अधिकार है और उस अधिकार का प्रयोग करना हर मतदाता का कर्तव्य है। इस अवसर पर महिलाओ एवं गीतांजली नर्सिग कालेज मनवाखेढ़ा के छात्र /छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें सही जवाब देनें वाले शक्ति शर्मा, विमला वेद, पवन पाटीदार, प्रहलाद नायक, करिश्माे व्यास तथा पारस प्रजापत को कार्यालय की और से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अन्त में गीतांजली नर्सिग कालेज मनवा खेड़ा के छात्र छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र छात्राओं द्वारा वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल। वोट डालना बहुत जरूरी, चाहे कोई हो मजबुरी जैसे प्रेरणास्पद नारे लगाते हुए रैली महादेव मंदिर परिसर से रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची।