नामांकन भरकर वापस उठाया था दिलावर ने
Udaipur. उदयपुर शहर विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गुलाबचंद कटारिया ने नगर में विभिन्न गली मोहल्लों, कॉलोनियों में जनसम्पर्क एवं विभिन्न समाजों संगठनों की बैठकों में आमजन से अधिकाधिक समर्थन देने का आग्रह किया। पूर्व में नामांकन भरने के बाद उठाने वाले भाजपा नेता मदन दिलावर ने भी कटारिया के समर्थन में उदयपुर में दौरे किए और सभाएं ली।
कटारिया सुबह चुनाव कार्यालय पहुचे जहां उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं, मण्डल अध्यक्षों से कार्य प्रगति की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश देकर कार्यकर्ताओं की टोली को पूरी ताकत से वार्डो में झोंकने का निर्देश दिया। यहॉं से सुभाषनगर पहुंच पार्षद प्रेमसिंह शक्तावत के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया। तत्पश्चात् पंचायत नोहरा पहुंच जैन मुनियों से आशीर्वाद ग्रहण किया। कटारिया ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहा कि समाज में दूरियां खत्म हो। ब्रह्मपोल व धोलीबावड़ी का उदाहरण सामने है। बार-बार प्रयास कर दोनों पक्षों को साथ बिठाकर समस्या का हल किया। उन्होने कहा कि वोट की ताकत सबकी बराबर होती है और हमारे वोट से ही देश की तकदीर बनती और बिगड़ती है। अच्छा राज आता है तो जनता सुखी होती है और स्वार्थपरक राज में जनता त्रस्त रहती है।
कटारिया ने सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल द्वारा नन्द भवन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के कुशासन भ्रष्टाचार, व्यभिचार, मंहगाई, किसानों की समस्या पर विचार रखते हुये उपस्थित कार्यकर्ताओं से कांग्रेस रूपी रावण राज के खात्मे और प्रदेश में सुराज स्थापित करने का आव्हान किया। संचालन जयेश चम्पावत व नरपतसिंह राव ने किया एवं धन्यवाद नानालाल बया ने दिया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर मण्डल के पुष्प वाटिका में आयोजित सम्मेलन में कटारिया ने कहा कि आजाद हिन्दुस्तान के इतिहास में ऐसी भ्रष्ट व नाकाम सरकार कहीं नहीं देखी। इस सरकार ने केवल परिवारवाद व आपस में वैमनस्य पैदा कर राज को बनाये रखने का कार्य किया। विश्व में छोटे से छोटे देश ने प्रगति की दिशा में कई गुना हमसे आगे बढ़ गए परन्तु हमारे देश के अधिकांश लोग दो वक्त की रोटी के लिये जद्धोजहद कर रहे है। प्रदेश में मुफ्त की रेवड़िया बांट कर जनता से चुनावी साल में सौगात दे वोट की भीख मांग रहे है जबकि हकीकत में साढे़ चार वर्षों तक जनता को खून के आंसू रुलाए हैं। दौरे में शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रमोद सामर, रजनी डांगी, चंचल कुमार अग्रवाल, रोशनलाल जैन, तख्तसिंह शक्तावत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, लवदेव बागड़ी, हेमलता जैन आदि उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में फुलसिंह मीणा को जिताने का संकल्प लिया। संचालन जगदीश मेनारिया व धन्यवाद दलपत सिंह चौहान ने दिया।
पूर्व मंत्री दिलावर का सघन दौरा : भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन दिलावर ने हाथीपोल खटीक समाज की बैठक ली जिसकी अध्यक्षता समाज अध्यक्ष रघुनाथ खटीक ने की। इस अवसर पर गीत निमावत, रमेश जीनगर, जय निमावत, प्रहलाद चौहान, किशन खटीक, बाबुलाल खटीक, किशन चौहान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर दीलावर ने गुलाबचंद कटारिया को समर्थन देने की अपील की।