udaipur. रोटरी क्लब मेवाड़ की ओर से 3 से 5 दिसबंर तक प्रान्तीय डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स उड़ान अशोकनगर स्थित विज्ञान भवन में होगी। मुख्य वक्ता अमेरीका की जेसीआई यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेशन कमिश्रर, इन्टरनेशनल ट्रेनिंग फेलो एंव एचआरडी कन्सलटेन्ट गोपीनाथ बालचन्द्रन होंगे जबकि उद्घाटनकर्ता रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल रत्नेश कश्यप होंगे।
क्लब अध्यक्ष पवन कोठारी ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स में लगभग तीन सौ बच्चे भाग लेंगे। इनमें सवा सौ से अधिक बच्चे मध्यप्रदेश और गुजरात से बच्चे शामिल होंगे। कॉन्फ्रेन्स में तीन दिन तक वक्ता बच्चों में बौद्धिक विकास पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
उन्होने बताया कि गोपीनाथ बालचन्द्रन लीडरशिप पर बच्चों को टिप्स देंगे। डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट चेयरमेन सीमा सिंह ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स का उद्घाटन समारोह एश्वर्या कॉलेज में सांय साढ़े चार बजे होगा। 4 दिसम्बर को सुबह से विज्ञान भवन में बच्चों का ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारम्भ होगा जिसे देश के ख्याति प्राप्त रोटेरियन ट्रेनर बच्चों को प्रशिक्षण देगें। शाम को सांस्कृतिक संध्या होगी।
क्लब सचिव डॉ. स्वाति भानावत ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स में भाग लेने वाले बच्चों को टी-शर्ट, कैप, पेन, डायरी सहित लेखन समाग्री का पूरा किट दिया जायेगा।
udaipur news
udaipurnews
Congratulations.Keep it up
Dr.Kusum Mathur
R.C.Meera Udaipur