लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया उद्घाटन
Udaipur. शहर में पहली बार केबल रहित हाईस्पीड इंटरनेट वाई-फाई ब्रॉडबैण्ड की सुविधा निस्संदेह न सिर्फ शहरवासियों को सुविधा देगी बल्कि विकास की ओर बढ़ते शहर को भी नए आयाम देगी। ये विचार लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने व्यक्त किए। वे कल रात जगमंदिर में मल्टीनेट हाईस्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैण्ड के लांचिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कंपनी की अधिकृत वेबसाइट www.multinetudaipur.com का भी बटन दबाकर उद्घाटन किया।
जगमंदिर में हुए एक सादे समारोह में लक्ष्यराजसिंह ने पैलेस परिसर स्थित महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर, महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं महाराणा प्रताप स्मारक सेवा समिति के तीनों परिसर में वाई-फाई युक्त मल्टीनेट हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का बटन दबाकर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि हर बार समय से दो कदम आगे बढक़र कुछ न कुछ नया करने और शहर के लोगों को सेवाएं देने का प्रयास कर रहे मल्टीनेट हाईस्पीड इंटरनेट ब्रॉडबैण्ड से न सिर्फ केबल का झंझट खत्म हो गया है बल्कि पूरे परिसर को वाई-फाई करने से इंटरनेट का डोंगल लिए-लिए घूमना भी बंद हो जाएगा।
मल्टीनेट हाईस्पीड इंटरनेट प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक हेमंत श्रीमाली ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वर्ष 2002 में स्थापित मल्टी नेट ने शहरवासियों को उस समय केबल के जरिये इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जब बिना फोन के इंटरनेट का उपयोग नामुमकिन था। तब सिर्फ डायल अप सिस्टम से ही इंटरनेट संचालित होता था। किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि केबल के जरिये टीवी पर सिर्फ चैनल ही नहीं देखे जाते बल्कि इंटरनेट का भी उपयोग किया जा सकता है। ऑलवेज ऑन ब्रॉडबैण्ड की थीम दिमाग में रखकर शुरू से हमारा ध्येय वाक्य रहा कि मल्टीनेट के जरिये नवीनतम तकनीक और सेवाओं से उपभोक्ताओं को संतुष्टि मिले और इसमें हम काफी हद तक सफल इसलिए भी मानते हैं कि वर्ष 2003 से 2013 तक आज भी 0 प्रतिशत शिकायत है। यानी शिकायत मिलने पर एक घंटे में उसका समाधान करना हमारी खूबी रही। इसके अतिरिक्तं उपभोक्ता को उसके अकाउंट की सारी जानकारी सहित अन्य सभी सुविधाएं उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिये दी जाती है। दो घंटे में इंस्टालेशन और एक घंटे में शिकायत का समाधान हमारी विशेषताओं में शामिल हैं। पूरे शहर के हर क्षेत्र को हमने वाई फाई के जरिये कवर किया है ताकि बिना केबलों का जाल बिछाये हर घर में उपभोक्ता बिना किसी व्यवधान के इंटरनेट के उपयोग से ऑनलाइन रहकर दुनिया से जुड़ा रहे।
कंपनी के निदेशक अतुल अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2003 में उदयपुर ही नहीं बल्कि राज्य भर में हम पहले ब्रॉडबैण्ड ऑपरेटर के रूप में बाजार में आए। पहले केबल्स पर एनॉलोग सिग्नल्स के जरिये इंटरनेट का यूज होता था। फिर धीरे धीरे कंपनी ने खुद को और अपने साथ उपभोक्ताओं को भी वर्ष 2008 में फाइबर ऑप्टिकल के जरिये पूरे सिस्टम को डिजीटलाइज किया। इससे हमारे उपभोक्ताओं को इंटरनेट सेवा सुलभ हुई। अब वर्ष 2013 में हाई स्पीड इंटरनेट थ्रू वाई फाई का एक कंसेप्ट लाए हैं। समय के साथ कंपनी बदलते परिवेश में खुद को भी बदल रही है और उपभोक्ता पर अतिरिक्त भार डाले बिना उन्हें नई तकनीक उपलब्धक करा रही है। अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य रहा है कि एक ही छत के नीचे आपको सारी समस्याओं का समाधान दिलवाना। कंपनी खुद को अपग्रेड करते हुए नेटवर्क सोल्यूशन के साथ पूरा कैम्पस वाई फाई, कॉम्पलेक्स, होटल, सिक्योरिटी कैमरे, सर्वर, नोटबुक, वेब डवलपमेंट, कॉल सेंटर्स, बल्क एसएमएस आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा टाउनशिप, रेजिडेंशियल, फ्लैट, विला वाई-फाई की भी हम सुविधा उपलब्ध कराते हैं।