35 वें खान सुरक्षा सप्ताह का समापन
सीओओ जोशी ने कहा – सुरक्षा नीति का क्रियान्वयन स्वयं पालन करने से होगा
udaipur खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप महानिदेशक (खान सुरक्षा) राहुल गुहा ने कहा कि खानों में उपयोग में लिये जा रहे आधुनिक उपकरणों, डवलपमेंट एवं सेफटी अवयेरनेस को प्रदर्शनी में दिखाया जाना चाहिए जो आज यहां नगण्य है। वे यहां मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दुजस्तागन जिंक लिमिटेड राजपुरा-दरीबा की ओर से रविवार को कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आयोजित 35 वें खान सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
अध्यक्षता करते हुए हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी अखिलेश जोशी ने कहा कि खान सुरक्षा सप्ताह का समापन वहां होना चाहिए जो इकाई इसका आयोजन कर रही है ताकि वहां हो रहे तकनीकी विकास और सुरक्षा जागरूकता के बारे में अलग-अलग जगह से आए हुए प्रतिनिधि समझ सकें और जान सकें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नीति का क्रियान्वयन आदेश देने या दूसरे पर जिम्मेदारी डालने से नहीं होता बल्कि स्वयं पालन करने से होता है।
हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के सह—महामंत्री के. एस. शक्तावत ने कहा कि पहले होने वाली सुरक्षा से संबंधित त्रिपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू किया जाना चाहिए। इससे विचारों का आदान—प्रदान होता है और सेफटी अवेयरनेस को गति प्रदान करने में संघ का रचनात्मक सहयोग होता है जिसे मुख्य अतिथि ने 2012 की पहली तिमाही में शुरू करने का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि राहुल गुहा, अध्यक्ष अखिलेश जोशी, हिन्दुस्तान जिंक के उपाध्यक्ष हेड (बिजनेस) डवलपमेंट कबीर घोष, खान सुरक्षा महानिदेशालय, उत्तर पश्चिम जोन के निदेशक बी. एस. निम, खान सुरक्षा सप्ताह 2011 के उप संयोजक एवं खान सुरक्षा के उपनिदेशक बी. एल. मीना, हिन्दुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के सह महामंत्री के. एस. शक्ताीवत, राजपुरा दरीबा काम्पलेक्स के लोकेशन हेड अविनाश राय, जे. के. लक्ष्मी सीमेन्ट सिरोही के मुख्य कार्यकारी गणपतसिंह राजावत एवं राजपुरा—दरीबा माईन्स के महाप्रबन्धक पी. के. जैन का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर मंच पर स्वागत किया गया।
लोकेशन हेड अविनाश राय ने स्वागत भाषण दिया। प्रतिवेदन बी. एल. मीना ने पढ़ा। राजस्थानी नृत्य आदि प्रस्तुत किये गये जिसका दर्शकों ने आनन्द उठाया।
मंचासीन समस्त अतिथियों ने स्मारिका का विमोचन भी किया। उसके पश्चात् सुरक्षा सप्ताह में हुई प्रतियोगिताओं का पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने किया। उल्लेषखनीय है कि सुरक्षा सप्ताह में उदयपुर क्षेत्र में ३६ माइन्स ने भाग लिया था जिसमें सुरक्षा से संबंधित उल्लेखनीय कार्य करने वाले माइन्स को विभिन्न क्षेत्रों में 88 ट्रॉफियां प्रदान की गई। पूर्व की भांति 36 वां खान सुरक्षा सप्ताह—2012 के आयोजन के लिए जे. के. लक्ष्मी सीमेन्ट सिरोही को जिम्मेदारी सौंपी गयी और ध्वज प्रदान किया गया। अन्त में पी. के. जैन ने धन्यवाद किया।
udaipur news
udaipurnews