उदयपुर। हिरण मगरी से.3 स्थित एसेन्ट इंटरनेशनल सी. सै. स्कूल में मनाए गए सांस्कृतिक सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। इसमें वाद-विवाद, क्विज, आशुभाषण, सलाद डेकोरेशन, चित्रकला, मास्क मेकिंग, अंग्रेजी एवं हिन्दी कविता, रंगोली, एकल व सामूहिक नृत्य, फैन्सी ड्रेस, मेहन्दी मेकिंग आदि प्रतियोगिताएं हुईं।
विद्यालय में निर्धारित चार हाउस में से ब्लू हाउस एवं ग्रीन हाउस के द्वारा भी क्रमशः पानी बचाओ एवं पर्यावरण बचाओं की थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा नाट्य-नाटिका के द्वारा झीलों एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के दौरान अधिकांश प्रतियोगिताओं में येलो हाउस अग्रणी रहा। क्विज प्रतियोगिता छात्रों के लिए विशेष आकर्षण का विषय रहा।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय निदेशक मनोज बिसारती, मुकेश बिसारती, प्रधानाचार्या योजना शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। निदेशक मनोज बिसारती एवं प्रधानाचार्या योजना शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्साह के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ-साथ अध्यापन कार्य को भी उत्साह एवं लगन के साथ करने का आह्वान किया।