विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रोटरी मेला शुरू
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एवं रोटरी सर्विस ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय रोटरी मेला आज बी. एन. कॉलेज मैदान पर शुरू हुआ। मेले के प्रथम दिन आज रोटरी किड्स डांस एवं रोटरी सुरों का संग्राम प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों एवं बड़ों ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लेकर मेले का आन्द लिया।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि मेले की सांस्कृनतिक कमेटी के संयोजक डी. पी. धाकड़ के संयोजन में प्रथम दिन सर्वप्रथम रोटरी किड्स डांस शो रखा गया जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र के 20 बच्चों ने फिल्मी, गैर फिल्मी एंव भजनों पर नृत्य कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने बताया कि शाम को रात्रि 9 बजे तक आयोजित रोटरी सुरों का संग्राम प्रतियागिता में प्रतियोगियों ने सुरों का संग्राम ही छेड़ दिया। प्रतियोगियों ने पुरानें एवं नये नगमों पर जब सुरों को छेड़ा तो उपस्थित दर्शकों ने दंातों तले अंगुली दबा ली। श्रेयांस कंठालिया ने ‘पुकारता चला हूं मैं..’, दिव्या मुखिजा ने ‘ओ लाल मेरी..’, लोकेश पालीवाल ने ‘ये तो सच है कि भगवान है..’, जतिन कौशल ने ‘आला-आला, ओ मतवाला.. ’ सहित एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने निर्णायकों को प्रतिभागियों की प्रतिभा का पुन: आंकलन करने पर मजबूर कर दिया। इसमें 8 साल से ज्यादा उम्र के 20 गायकों ने अपने सुरीले तरानों से सबको मदहोश कर दिया।
56 वां चार्टर दिवस-रोटरी क्लब उदयपुर ने आज बी. एन. कॉलेज मैदान पर अपना 56 वां चार्टर दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्लब की ओर से पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, मेला चेयरमेन डॅा. बी. एल. सिरोया, क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमैन एवं पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, मेला को-चेयरमेन गजेन्द्र जोधावत, सचिव सुरेन्द्र जैन, तेजसिंह मोदी सहित अनेक सदस्यों ने सभी पूर्वाध्यक्षों व पूर्व सचिवों का माल्यार्पण कर, पगड़ी पहनाकर तिलक लगाकर,श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने केक काटकर 56 वां चार्टर दिवस धूमधाम से मनाया। समारोह को बी. एल. मेहता ने संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक डी. पी. धाकड़ थे।