अरविंदसिंह मेवाड़ ने किया लोकार्पण, पहले उदयपुर से बाहर होने की थी सूचना
उदयपुर। एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के चेयरमैन एवं महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह मेवाड़ ने उनके जन्मदिवस पर शुक्रवार शाम सिटी पैलेस के वार्षिक कैलेण्डर 2014 का लोकार्पण किया। हालांकि इससे पूर्व फाउंडेशन से जन्मकदिन पर मेवाड़ के बाहर होने की सूचना दी गई थी जिससे वे अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं ग्रहण नहीं कर पाए।
जनाना महल में आयोजित निजी समारोह में अरविन्द सिंह मेवाड़ की सुपुत्री पद्मजा कुमारी भी उपस्थित थीं। महाराणा मेवाड़ हिस्टोरिकल पब्लिकेशन्स ट्रस्ट के प्रबंधक गिरिराज सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 के वार्षिक कैलेण्डर में श्री एकलिंग दीवान री नौबती असवारियां रा चित्राम् प्रकाशित किए गए है। कैलेण्डर में सर्वप्रथम एकलिंगजी के चित्र सहित एकलिंग दीवान बप्पा रावल, भगवान श्री सूर्यनारायण, महाराणा प्रताप, महाराणा सज्जनसिंह, महाराणा जवान सिंह, महाराणा स्वरूपसिंह, महाराणा भोपालसिंह, महाराणा फतहसिंह एवं अरविन्द सिंह मेवाड़ को अश्वारूढ़ प्रकाशित किया गया है। कैलेण्डर के बारह महीनों के पृष्ठ पर कवि पंडित नरेन्द्र मिश्र की ओजस्वी कविताओं को भी प्रकाशित किया गया है। कैलेण्डर के अंतिम भाग में श्री एकलिंग दीवान री नौबती असवारियां रा चित्राम् के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई हैं। समारोह में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर तथा एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के पदाधिकारियों सहित आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे।