उदयपुर। जिले के टीड़ी थाना क्षेत्र में गत रात्रि हाईवे पर एक कार सवार चार युवकों को अन्य कार से आए युवकों ने लूट लिया। मारपीट के बाद लुटेरे उनसे दो लाख रुपए लूटकर ले गए। हालांकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उदयपुर निवासी रिपु, गौरव, दीपेश और राहुल ने अहमदाबाद की ओर जा रहे थे। रास्ते में टीड़ी से आगे अजारिया पेट्रोल पंप पर उन्होंने अपनी कार में पेट्रोल भराया। आगे जाने पर उन्होंने दो कारों को पीछे आते देखा। एक कार ओवरटेक कर उनसे आगे निकल गई, जबकि दूसरी उनके पीछे-पीछे चलती रही। हाईवे पर सुनसान क्षेत्र आते ही आते ही आगे चल रही कार के चालक ने अपनी कार आड़े कर रोक ली तथा उसमें से निकले आठ युवकों ने उन्हें कार से निकाल मारपीट शुरू कर दी। उन युवकों ने उनकी कार में रखे दो लाख रुपए निकाले और वाहन सहित फरार हो गए। घटना के बाद चारों युवक टीड़ी थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन लुटेरों का पता नहीं चला।
पुलिस के अनुसार संदिग्ध
इधर पुलिस अधिकारी घटना को लेकर मारपीट की बात की पुष्टि कर रहे है लेकिन लूट को संदिग्ध मानकर चल रहे हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों ही कारों में सवार युवक एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। पुलिस के अनुसार एक कार में युवक शराब पी रहे थे। उनमें से एक युवक ने पीछे आ रही कार पर थूक दिया और सिगरेट फेंक दी थी, इस बात पर उनके बीच बोलचाल के बाद मारपीट हो गई थी। दोनों कारें डूंगरपुर जिले की हैं और जांच के लिए दल डूंगरपुर भेजा गया है।