उदयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संसद भवन में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से शिष्टाचार भेंट की। राजे के साथ में उनके पुत्र एवं सांसद दुष्यंत सिंह, भूपेन्द्र यादव और प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य सचिव सी.एस. राजन भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी प्रथम दिल्ली यात्रा के दौरान राजे ने संसद भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के साथ ही संसद में एनडीए के संयोजक लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली और कई वरिष्ठ सांसदों से भी मुलाकात की। सांसदों ने उन्हें राजस्थान में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मुख्यमंत्री बनने के लिए बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
संसद भवन पहुंचने से पहले सोमवार सुबह राजे ने सांसद कप्तान सिंह सोलंकी से उनके राजकीय निवास पर मुलाकात की। राजे को तिरूपति बालाजी के मुख्य महंत, पंडित शेषाद्री महाराज ने उनके आवास पर जाकर उन्हें आशीर्वाद दिया।