उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गुरुवार सुबह 10 बजे विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एवं आईटी सभागार में एप्लीकेशन ऑफ सॉफ्टवेयर इन होम्योपैथी प्रेक्टिस पर कार्यशाला होगी।
आयोजन सचिव डॉ. नवीन विश्नोेई ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य वक्ता दिल्ली के डॉ. जवाहर शाह तथा डॉ. तारकेश्व र जैन विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर की बारीकियों से अवगत कराएंगे।
इनका होगा सम्मान : प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि कार्यशाला में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एस. के. कौशिक, आरएनटी मेडीकल कॉलेज के कंट्रोलर डॉ. चन्द्रा माथुर, डॉ. रवि भारद्धाज एवं डॉ. हारून रशीद को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विद्यापीठ द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।