udaipur. नगर परिषद बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक काफी हंगामेदार रही। एक पार्षद तो रोने तक लग गई वहीं एक पार्षद ने सभापति को अपने फोन पर टेप तक सुना दी। जानकारी के अनुसार शहर में अवैध होर्डिंग्से को लेकर काफी बवाल मचा। कांग्रेस पार्षदों का आरोप था कि जब उच्चितम न्यासयालय का आदेश है और अवैध होर्डिंग चिह्ति किये जा चुके हैं तो फिर वे हटाए क्यों नहीं जा रहे हैं। इस पर सभापति ने कहा कि स्टाफ के अभाव के कारण काम नहीं हो पा रहा है लेकिन इसे प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसी प्रकार वार्डों में निर्माण कार्यों को लेकर पार्षद रेहाना रो पड़ी कि वार्ड में कोई काम ही नहीं हो रहा है।
गत बोर्ड की बैठक में निर्णय किया गया था कि शहीदों के नाम पर सड़कों के नामकरण या स्माारक बनाए जाएंगे लेकिन आज बैठक में अर्चित वर्डिया के ही स्मा रक बनवाने को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया। इस मुद्दे पर सभी पार्षद एक हो गए। इनका कहना था कि जब गत बैठक में निर्णय कर लिया गया था कि सभी शहीदों के नाम पर सड़कों के नामकरण किए जाएंगे तो फिर आज सिर्फ अर्चित वर्डिया का नाम ही क्योंम लिया जा रहा है। वार्ड 7 के पार्षद कमलेश जावरिया के मुताबिक वे कई प्रार्थना पत्र दे चुके हैं फिर भी कोई काम नहीं होता।
udaipur news
udaipurnews