फतहनगर. श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि कुमुद मिरी पहुंच चुके हैं तथा शुक्रवार को मुनि के सानिध्य में ही आनंद संयम शतादी का शिखर समारोह होगा। आचार्य आनंदऋषि का दीक्षा शतादी शिखर महोत्सव 11 दिसम्बर से तप, जप, संयम, संघशक्ति जागरण, गुरूभक्ति एवं मानव सेवा के बहुविध आयोजनों के साथ चल रहा है।
जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान प्रान्त के कार्यकारी अध्यक्ष बलवन्तसिंह हिंगड़ के अनुसार शुक्रवार को महोत्सव सम्पन्न होगा। इसमें श्रमण संघीय प्रवर्तक कुंदन ऋषि, श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवीणऋषि, अक्षय ऋषि, प्रशांत ऋषि, विनोद मुनि, श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि, निर्मल मुनि, महाराष्ट्र केसरी पराग मुनि, राजाराम मुनि आदि ठाणा अपने संत मण्डलों के साथ तथा साध्वी मण्डल में महासाध्वी विमलकंवर,किरणप्रभा, डॉ. प्रियदर्शना, प्रीतिसुधा, प्रतिभा, कीर्तिसुधा, सन्मति, दिव्यदर्शना, अर्चना, उदयप्रभा, साध्वी शामा, ज्ञानप्रज्ञा म.सा.,विरकताश्रीजी आदि ठाणा भी सानिध्य प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान के अध्यक्ष कंवरलाल सूर्या, उपाध्यक्ष नरेश एस. लोढ़ा, मेवाड़ संभाग अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़, एकलिंगलाल लोढ़ा, कन्हैयालाल कोठारी, पुखराज सोनी, दलीचंद समेत कई गुरूभक्त गुरूवार की शाम तक मिरी पहुंच चुके हैं। अभी भी बड़ी संख्या में लोगों का मिरी पहुंचना जारी है।