udaipur. जयपुर से उदयपुर लाए गए चार सांभर को बुधवार को यहां बन रहे सज्जनगढ़ के बॉयोलॉजिकल पार्क में छोड़ा गया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार एनीमल एक्सचेंज के तहत जयपुर से लाए हरिण प्रजाति के चार सांभर को बॉयोलॉजिकल पार्क में छोड़ा गया। जयपुर जू से कैंटर में लाए सांभर को केयर टेकरों ने बॉयोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया। टीम यहां से पैंथर मोनू को ले गई थी जिसे वहां छोड़ा गया।
पार्क में शिफ्ट करने की शुरुआत
बॉयोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों को शिफ्ट करने की शुरुआत हो गई है। लंबे समय से पार्क में वन्यजीवों को छोडऩे की चर्चा वन विभाग के अधिकारी करते रहे है। गुलाबबाग जू से अन्य वन्यजीवों को शिफ्ट किया जाएगा । उपमुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने बताया कि अन्य जीवों को भी एक के बाद एक शिफ्ट किया जाएगा। इस दिशा में एनक्लोजर्स बनाने का काम जारी है।
udaipur news
udaipurnews