चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन और खुदरा व्यापार संघ का आह्वान
भाजपा का पूर्ण समर्थन
udaipur. चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन एवं खुदरा व्यापार संघ के आह्वान पर एक दिसम्बर को प्रस्तावित बंद को भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण समर्थन दिया है। बंद भारत में खुदरा व्याआपार में विदेशी निवेश को मंजूरी देने के विरोध में किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यथक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि केन्द्र सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कल आहूत बंद को पूरा समर्थन दिया जाएगा। व्या्पारियों ने तो स्वत बंद की घोषणा कर दी है लेकिन शिक्षण संस्थाओं, रोडवेज आदि को अनुनय विनयपूर्वक बंद कराया जाएगा। जहां परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें बंद से छूट दी जाएगी। इसी प्रकार चिकित्सा व्यववस्थाएं और आरएसईबी विभाग को भी बंद से मुक्त रखा गया है। बंद की पूर्ण जिम्मे दारी पार्टी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र बोर्दिया को सौंपी गई है। इनकी देखरेख में प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, मांगीलाल जोशी, युधिष्ठिर कुमावत, महामंत्री चंद्रसिंह कोठारी, लोकेश द्विवेदी, मोतीलाल डांगी आदि बंद की व्यवस्था देखेंगे। उन्होंवने बताया कि बंद कराने के बाद सभी पदाधिकारी सुबह 11 बजे सूरजपोल पर एकत्र होंगे और वहां से आगे की रणनीति तय की जाएगी।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाए
जिला मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि गत 21 नवम्बर से धारा 144 के प्रावधान शहर सीमा में लागू किये गये थे वे यथावत हैं। प्रस्तावित बंद में आमजन से शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी से जोर जबरदस्ती न करने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई है।
निषेधाज्ञा के प्रावधान
धारा 144 के तहत कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह इस अवधि में उदयपुर की नगरीय सीमाओं की भीतर किसी स्थान पर कोई बंदुक , रिवाल्वर, राइफल, पिस्तोल जैसे आग्नेयास्त्र, तलवार, भाला, फरसा, कुल्हा$डी, गुप्ती जैसे किसी भी प्रकार के धारदार या नोकदार हथियार तथा किसी भी प्रकार की लाठी , लट्ठ , स्टिक इत्यादि लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घुमेगा और न ही इनका प्रदर्शन कर सकेगा। यह आदेश कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु नियोजित कार्मिकों, लोकसेवकों व अधिकारियों पर प्रभावी नहीं होगा।
udaipur news
udaipurnews