उदयपुर। गत 16 वर्षों से नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में जनसेवा कर गरीबों के मोतियाबिंद सहित विभिन्न प्रकार के निशुल्क ऑपरेशन कर उन्हें नेत्र ज्योति दिलाने का कार्य कर रहे अलख नयन मंदिर संस्थान ने इस वर्ष अप्रेल माह से लेकर दिसंबर माह तक 125 नैत्र चिकित्सा शिविरों के माध्यम से 9240 लोगों के नेत्रों की निशुल्क जांच कर 1945 लोगों के निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण भी किये।
संस्थान के मेडिकल डायरेक्टर डॅा. एल. एस. झाला ने बताया कि इसके अलावा गिलूण्ड, निम्बाहेड़ा, उदयपुर व रेलमगरा में लगाये गये बाल नेत्र चिकित्सा शिविरों के माध्यम से 7405 बच्चों के आखें की नि:शुल्क जांच की गई तथा उनमें से 514 बच्चों को चश्में प्रदान किये गये।
संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी लक्ष्मी झाला ने बताया कि हाल ही में वल्लभगनर के लूणदा, राजसमन्द कोटड़ी,प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तथा अजमेर जिले के पारा गांव में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों में 1045 लोगों के आंखों की जांच की गई,130 मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया तथा 200 लोगों के नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण किये गये। सभी ऑपरेशन डॅा. एल.एस.झाला के नेतृत्व में उनकी टीम ने आधुनिक फेको पद्धति द्वारा किये गये। मरीजों के खाने पीने की व्यवस्था संसथान द्वारा की गई। नव वर्ष के आगमन से पूर्व ही मरीजों को रोशनी प्रदान कर उनक जीवन में छाया अंधेरा हटानें का अनुपम कार्य किया गया।