नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे सेटेलाइट
उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं नवनिर्वाचित ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा ने आज पं. दीनदयाल उपाधाय मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर-6 स्थित सेटेलाईट हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें अनेक कमियां पाई गई। इन्हेंक तुरंत प्रभाव से दूर करने के लिए जिला कलक्टर को कहा।
ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा प्रातः सेटेलाईट हॉस्पिटल पहुंचे, जहां व्यवस्थापक ए.आर. चौधरी से मुलाकात कर हॉस्पिटल संबंधी जानकारियां प्राप्त कीं। इस दौरान हाजरी रजिस्टर भी मंगवाए गए जिसमें अधिकांश कर्मचारी व चिकित्सक अनुपस्थित थे। ग्रामीण विधायक ने बताया कि संविदा ठेकेदार अनुपस्थित था, आमजन के लिए कोई भी रजिस्टर मौके पर नहीं पाया गया।
आधे से ज्यादा संविदाकर्मी अनुपस्थित थे। मरीजों के लिए लिफ्ट की व्यवस्था होने के बावजूद लिफ्ट बंद थी। अव्यवस्थाओं से नाराज मीणा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन पर संपर्क करना चाहा, परन्तु वहां भी फोन उठाने वाला कोई नहीं था। तत्पश्चात मीणा ने जिला कलेक्टर को फोन लगाकर बात की और समस्त अभावों की जानकारी प्रदान की। जिला कलक्टर ने विधायक को समस्या की पूरी जानकारी ले समाधान करने एवं दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति सख्त कदम उठाने के लिए पूर्ण आश्वस्त किया। इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के अध्यक्ष शंभु जैन, महामंत्री जगदीश मेनारिया, पूर्व पार्षद ललित बापना, रामस्वरूप सेठिया, यशवंत पालीवाल, रवि अग्रवाल, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष इंदरलाल मेनारिया, कनक जोशी, महेन्द्र चितारा आदि उपस्थित थे।