फतहनगर. विधायक दलीचंद डांगी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने गुरूवार को अम्बेश पावनधाम पर चल रहे नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का अवलोकन कर भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।
धनवन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति के संस्थापक देवीलाल मेनारिया ने विधायक डांगी एवं चपलोत को शिविर की सारी जानकारी दी। मेनारिया ने बताया कि अब तक पाइल्स के 38 रोगियों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं तथा 700 से भी अधिक आउटडोर मरीजों को परामर्श उपरान्त सात-सात दिन की दवाएं प्रदान की गई है।
शिविर अवलोकन के बाद पावनधाम संस्थान द्वारा विधायक एवं चपलोत का अभिनन्दन किया गया। पावनधाम के मंत्री बलवन्तसिंह हिंगड़, कोषाध्यक्ष थावरचंद बापना, सह कोषाध्यक्ष लादुलाल चण्डालिया, फतहनगर श्रीसंघ अध्यक्ष दिनेश सामर, संघ प्रमुख पूरणमल सिंयाल, सनवाड़ श्रीसंघ प्रमुख बाबुलाल उनिया, समरथलाल बड़ालमिया, कंवरलाल पीपाड़ा तथा अन्य ने सरोपा व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।