विभिन्न विभाग जुट गए सौन्दर्यकरण में
उदयपुर। विश्वप्रसिद्व उदयपुर शहर की सुन्दरता में जिला प्रशासन के साथ आम लोगों के व्यापक सहयोग से निखार आने लगा है। जिला कलक्ट र के आदेश के बाद शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में साफ-सफाई सहित खम्भों से धीरे धीरे हट रही अवैध प्रचार सामग्री से सड़क एवं चौराहे अच्छे लगने लगे है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मो. यासीन पठान ने स्वच्छता अभियान को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की शुक्रवार को बैठक ली और अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सम्पति निरुपण अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति बिना मालिका अनुमति के विद्युत पोल, बीएसएनएल के खम्बों सहित मकानों, परिसरों में प्रचार सामग्री नहीं लगा सकता है। यदि इन नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
अभियान के दौरान गत दो दिनों में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 92 खंबों से होर्डिंग्स, बोर्ड एवं अनाधिकृत प्रचार सामग्री हटाई गई है। साथ ही 66 पीलर बॉक्स में से 48 पर ढक्कन लगाये गये है। निगम द्वारा अभियान के दौरान अनाधिकृत बोर्ड, विज्ञापन, रस्सीयां हटाने, खतरनाक ढीले तारों को ठीक करवाने के कार्य चिह्नित किये है। इसके अलावा निगम द्वारा प्रथम चरण में सभी उपखण्ड क्षेत्रों में मुख्य सडकों एवं चौराहों की सुन्दरता बढा़ने के कार्य प्राथमिकता से लिए है। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा भी अनाधिकृत सामग्री को हटाने की कार्यवाही की जा रही है और सामग्री हटाने की सूची भी तैयार की गई है।