फतहनगर. यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर दूधिया रोशनी में चल रही तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता मेजबान अरावली वॉलीबाल क्लेब ने जीत ली। मेजबान ने फाइनल मुकाबले में तीन घंटे के कड़े संघर्ष के बाद जिंक स्मेल्टर देबारी को 2-0 से हराया।
फतहनगर ने पहला सेट 25-20 से एवं दूसरा सेट 25-18 से जीता। दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने उम्दा प्रदर्शन किया जिससे मैच तीन घंटे तक खिंचा। फतहनगर की टीम ने डॉ.जैनेन्द्र कुमार जैन की अगुवायी में हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम में मुकेश पटवा, चन्द्रप्रकाश चोरडिय़ा, विशाल सामोता, महेन्द्र पालीवाल व सुनिल यादव शामिल थे। बेस्ट प्लेयर का खिताब भी फतहनगर के महेन्द्र पालीवाल ने जीता। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में अरावली फतहनगर ने कपासन को २-० से एवं दूसरे सेमीफाइनल में जिंक देबारी ने वार्ड १७ फतहनगर को २-१ से हराया था। समापन सामरोह में विजेता टीम को ११ हजार का चेक एवं उप विजेता देबारी को ५१०० का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा अरावली वॉलीबाल कलब के महेन्द्र बंसल,दिलीप पालीवाल, प्रकाश बापना,विनोद धर्मावत, चेतन खाया मैच रेफरी पंकज जोशी व रोशनलाल रेगर का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष दिनेश सामर ने की जबकि भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी मुख्य अतिथि थे। कल्याणसिंह पोखरना,अशोक मीणा,राजेश चपलोत, अशोक जैन,गोपाल आमेटा,मनोज दशोरा, हा.सलीम शैख आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। संचालन चेतनप्रकाश खाया ने किया।