उदयपुर। लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी द्वारा गत 22 दिसंबर को द्वितीय सामूहिक निकाह के सफल आयोजन एवं निर्विघ्नग समापन पर सोसायटी की ओर से मस्तान बाबा की दरगाह पर चादर पेश की गई।
सोसायटी के समन्वयक (पुरुष) हाजी मोहम्मद रफीक ने बताया कि सोसायटी संरक्षक इल्फाज गुलाम अब्बास हामी और सदर डॉ. खलील अगवानी के प्रयासों के कारण समाज में सामाजिक चेतना जागृत करने हेतु एवं फिजूल खर्ची को रोकने के उद्देश्य से आयेाजित द्वितीय सामूहिक निकाह में 10 जोड़ों का निकाह सम्पन्न होने एवं आयोजन की कामयाबी के लिए सोसायटी नाजिम -ए-तालिमात मौलानामोहम्मद रिज़वान अशफाकी व बच्चों सहित अनेक पदाधिकारियों ने आज हजरत रऊफ उर्फ मस्तातन बाबा की दरगाह पर चादर पेश की और आगामी तीसरे सामूहिक निकाह तथा सोसायटी की कामयाबी के लिए दुआएं मांगी।
सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि हजरत गरीब नवाज की दरगाह अजमेर शरीफ सोसायटी के सदय अकीलुद्दीन सक्का व मोहम्मद इमरान ने शादी इज्तेमाई की कामयाबी के लिए शुक्रिया अदा की सोसायटी व वतन की तरक्की की दुआएं मांगी गई। सोसायटी के समन्वयक (महिला) फराह शेख ने बताया कि 25 मई को होने वाले तीसेर सामूहिक निकाह में दुल्हनों के लिए स्वरोजगार से जड़े उपकरणों का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। मस्तान बाबा की दरगाह पर चादर पेश के करने के दौरान हज्जन जन्नत बाई, मौलाना रिज़वान आशफाकी, फराह शेख,पार्षद मोहम्म्द खलील, हाजी मोहम्मद रफीक,शौकत अली, आमना खातुन, शाहिन शेख, सलीम रज़ा, साजिद हुसैन, अजीज मोहम्मद, शमीम बानो, सलीम अगवानी, जफर जिलानी, राबिया सहित अनेक अकीदतमंद उपस्थित थे।