यूसीसीआई में ट्रेनिंग प्रोग्राम
उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के चैम्बर भवन में इन्टीग्रेटेड मेनेजमेंट सिस्टम एवं इन्टरनल ऑडिटर ट्रेनिंग विषयक चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से आरम्भ हुआ। शिविर का आयोजन यूसीसीआई एवं इन्टरनेशनल सर्टिफिकेशन सर्विसेज, मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
शिविर के विषय विशेषज्ञ तथा इन्टरनेशनल सर्टिफिकेशन सर्विसेज के विषय विशेषज्ञ मनीष पुरानिक ने आईएसओ को औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्कृति का प्रमुख अंग बताते हुए कहा कि आईएसओ क्वालिटी मैनेजमेन्ट सिस्टम के माध्यम से प्रबन्धन को संस्थान की क्षमताओं एवं कमजोरियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इस प्रकार आईएसओ इन्टरनल ऑडिटर का दायित्व महत्वपूर्ण हो जाता है। मनीष पुरानिक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आईएसओ इन्टरनल ऑडिट की आवश्यकताओं की जानकारी, ऑडिट कल्चर एवं ऑडिट प्रोसीजर को सामूहिक परिचर्चा, कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षणार्थी क्वालिफाईड इन्टरनल ऑडिटर का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।
चेम्बर की आईएसओ सब कमिटी के चेयरमैन गिरीश मेहता ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा आईएसओ प्रमाणीकरण के तहत जो सिस्टम विकसित किया जाता है, उसके अच्छे परिणामों का लाभ भी उक्त संस्थान को मिलता है। शिविर में पायरोटेक, लिपी डाटा, आर.के. मार्बल, गीतांजलि इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, गेट, सन पॉलीटेक्स, हारमनी प्लास्टिक्स, एसोसिएटेड सोपस्टोन, जे. के. सीमेन्ट, शाह पॉलीमर्स, राजस्थान मशीनरी मार्ट, सुलक्स फॉस्फेट, जी. जी. वॉल्व, अन्जुम एक्सट्रेक्शन आदि संस्थानों के अधिकारियो एवं प्रबन्धकों ने भाग लिया। संचालन चेम्बर के मानद महासचिव आशीष छाबड़ा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इन्टरनेशनल सर्टिफिकेशन सर्विसेज के के प्रबन्धक राजेश कटारिया ने किया।