उदयपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता और मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संरक्षक शिक्षाविद् मनोहरसिंह कृष्णावत ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। इस संबंध में वे राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को पहले ही अवगत करा चुके हैं और पार्टी से भी उन्हें आश्वासन मिला है। इसी संबंध में क्षेत्रीय राजपूत समाजों के आग्रह पर वे इन दिनों संसदीय क्षेत्र में बैठकें आहूत कर रहे हैं।
उनकी प्राथमिक शिक्षा सेंट पॉल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल और माध्यमिक शिक्षा चावण्ड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से हुई। इसके बाद भूपाल नोबल्स कॉलेज में कॉलेज शिक्षा पूर्ण करने के बाद यहीं प्रबंध निदेशक के रूप में करीब 20 वर्षों तक उल्लेखनीय एवं गौरवपूर्ण सेवाएं दीं।
उन्हें नई दिल्ली के राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार, चित्तौडग़ढ़ के प्रतिष्ठित मेवाड़ गौरव जौहर स्मृति संस्थान पुरस्कार, जयपुर के राव शेखा अवार्ड सहित कई राज्यस्तरीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के प्रतिनिधि के रूप में यूएसए एवं न्यूयार्क में ज्योतिषशास्त्र पर व्याख्यान देने का राज्य का प्रथम नागरिक होने का गौरव हासिल है। ज्योतिष शास्त्र की अलख जगाने के लिए वे 21 देशों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने अपना पहला शैक्षणिक ट्यूर 1972 में यूरोप में किया था।
कृष्णावत ने बताया कि लोकसभा चुनाव में टोंक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव समिति के सदस्य के रूप में तथा सलूम्बर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव समिति के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं। जनता पार्टी के समय से ही वे पार्टी में सक्रिय भागीदारी निभाते रहे हैं। पार्टी के कई राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संयोजन कर चुके हैं।