बाजारों में उमड़ी भीड़, संक्रांति कल
Udaipur. सिख समाज ने सोमवार को लोहड़ी तो सिंधी समाज ने लाल लोई पर्व धूमधाम से मनाया। उधर केरल समाज ने मकरविलक्कू पर्व पर भगवान अय्यपा की पूजा अर्चना कर शहर में भव्य जुलूस निकाला।
मंगलवार को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। बाजारों में सोमवार को खासी भीड़ रही। अंदरुनी बाजारों में तिल धरने की जगह नहीं थी। शहर के सभी गुरुद्वारों में सोमवार को विशेष कीर्तन दीवान हुए। फिर शाम को लोहड़ी जलाकर प्रसाद बांटा गया। गुरुद्वारों में लोहड़ी जलाई गई। गत एक वर्ष में पैदा हुए बच्चों को उनकी जीवन भर सुरक्षा के लिए लोहड़ी के चारों ओर गोद में लेकर घुमाया गया। कहीं-कहीं आतिशबाजी भी की गई। बाजरे की खिचड़ी भी बनाई गई। संक्रांति के उपलक्ष्य में मंगलवार को खिचड़ी व दही के विशेष लंगर आयोजन होंगे। दोपहर बाद भगवान अय्यपा के मंदिर से केरल समुदाय ने रैली निकाली जिसमें विविध झांकियां सजाई गई थीं। समाज के लोगों ने विभिन्नद रूप धारण किए और जुलूस में शामिल हुए।
हर्षोल्लास से मनी लोहड़ी
फतहनगर. सिंधी एवं पंजाबी समाज के लोगों ने सोमवार को हर्षोल्लास से लोहड़ी का पर्व मनाया। पर्व को लेकर उल्लासित महिला एवं पुरुषों ने आवरीमाता मंदिर के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया। सूखी लकडिय़ां जलाकर लोहड़ी का पूजन किया एवं उसके चारों और घूम-घूमकर नृत्य किया। पॉपकोर्न, मूंगफली, गजक, रेवड़ी, मिठाई इत्यादि प्रसाद के रूप में चढ़ाया गया। अग्नि को नमन करते हुए अच्छी फसल एवं देश में खुशहाली की कामना की गई। अन्य समाज के लोगों ने भी इसमें भाग लिया। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। अन्त में स्नेहभोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कुलदीपसिंह, विरेन्द्रसिंह खनूजा, हरजीतसिंह, रणजीतसिंह खनूजा, कमलजीतसिंह, श्रीचंद सिंधी समेत प्रमुख लोग मौजूद थे। मंगलवार को परम्परागत मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया जाएगा। सुबह दान पुण्य होंगे तथा दिन में सितोलिया, मारदड़ी आदि का लोग लुत्फ लेंगे।