एड्स पर परिचर्चा
udaipur. स्वामी शरणम शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित उमरड़ा स्थित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन और इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य सप्ताह के अन्तर्गत एड्स पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सुधा कोठारी ने द्वारा एड्स के लक्षण एवं रोकथाम विषय पर चर्चा की।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा. किरण गेरा ने बताया कि स्वास्थ्य सप्ताह के अन्तचर्गत मुख्य वक्ता डा. सुधा कोठारी ने एड्स के लक्षण एवं उसके रोकथाम एवं महिलाओं की अन्य शारीरिक समस्याओं एवं उनके निदान पर छात्राध्यापिकाओं को जानकारी उपलब्ध कराई। चर्चा के दौरान छात्राध्यापिकाओं के प्रश्नों का डॉ. कोठारी ने समाधान किया।
विशिष्ठ अतिथि पुष्पा कोठारी ने छात्राध्यापिकाओं को एक कुशल अध्यापक बनने एवं समाज से जुडऩे हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि चन्द्रप्रभा मोदी ने क्लब के समाज सेवा के कार्यों पर प्रकाश डाला।
इनरव्हील क्लब सचिव बेला जैन ने बताया कि महाविद्यालय के निदेशक सुभाष राजक ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोदी, मुख्य वक्ता डा. कोठारी, विशिष्ठ अतिथि पुष्पा कोठारी, सावित्री टाया, अरूणा जावरिया, सरला बांठिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पूर्वी तम्बोली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
udaipur news
udaipurnews
hello sir,,very gud news