रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की तीन दिवसीय इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स उड़ान का समापन
udaipur. सीटीएई कॉलेज के डीन प्रो. एन. एस. राठौड़ ने कहा कि इस प्रतियोगी शिक्षा के दौर में सिर्फ डिग्री पाना ही शिक्षा नहीं कहलाती है उसके लिये सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास का होना जरूरी है।
वे आज रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा अशोकनगर स्थित विज्ञान भवन में इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स उड़ान के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि जीवन में बौद्धिक विकास की सख्त आवश्यकता है इसके बिना छात्र द्वारा अर्जित की गई शिक्षा अधूरी है। छात्र जब डिग्री पाने के साथ-साथ जीवन में अपने मस्तिष्क का उपयोग कर नये अनुसंधान करेगा, तभी वह शिक्षा पूर्ण कहलायेगी।
गोपीनाथ बालचन्द्रन ने कहा कि इस उड़ान को यही रूकना नहीं है वरन् अन्यत्र स्थान पर जा कर यहंा से प्राप्त हुई सफलता को बरकरार रखना होगा। डिस्ट्रिक्ट इन्टरेक्ट चेयरमेन सीमा सिंह ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स में भाग लेने वाले सभी छात्रों को उपहार प्रदान किये गये जबकि तीन दिवसीय कार्यशाला में आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टिफिकेट एंव ट्रॉफी प्रदान की गई।
रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष पवन कोठारी ने बताया कि अल्प समय में मिले इस कार्यक्रम को सदस्यों के सहयोग से क्लब सफलतापूर्वक आयोजित करने में सफल रहा। आयोजन सचिव योगेश पगारिया ने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों ने जो कुछ सीखा वह शायद उसके लिये एक स्कूल में सीखना संभव नहीं था। क्लब सचिव डॉ. स्वाति भाणावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
udaipurnews
udaipur news