फतहनगर. सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर यहां गुरूवार को विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने पथ संचलन निकाला। संचलन घोष वादन के साथ निकला जिसने नगर के गली मोहल्लों में उत्सवी माहौल बना दिया।
घोष के डंके के साथ कतारबद्ध कदम से कदम मिलाते नन्हें बच्चों को देखते ही बनता था। नगर के जिस किसी मार्ग से संचलन गुजरा नगरवासियों ने पुष्पवृष्टि कर स्वागत किया। संचलन सुबह 11.15 बजे विद्यालय प्रांगण से रवाना हुआ। संचलन को प्रबन्ध समिति सचिव मांगीलाल सांखला, सह सचिव लोभंचद बंजारा, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, सदस्य खेमराज मेनारिया एवं प्रधानाचार्य सुनील स्वामी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। संचलन प्रताप चौराहा, चंगेड़ी रोड़, महाविद्यालय एवं पंजाब बैंक गली, बस स्टेण्ड, जैन मंदिर एवं नया बाजार से होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुआ। संचलन में कक्षा 4 से 11वीं तक के 620 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। आभार शारीरिक प्रमुख भंवरलाल रेगर ने व्यक्त किया।