यूसीसीआई में पहुंचेंगी केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास
उदयपुर। उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्री द्वारा निर्माण सामग्री एवं प्रौद्योगिकी संवर्द्धन परिषद, नई दिल्ली के तत्वावधान में शनिवार को चेम्बर भवन के पी. पी. सिंघल सभागार में ”आवास और भवन निर्माण में मार्बल अपशिष्ट की उपयोगिता“ विषयक विचार मंथन सत्र होगा।
मुख्य अतिथि आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरीजा व्यास रहेंगी।
अध्यक्षता राज्य के ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि उदयपुर नगर निगम की महापौर रजनी डांगी एवं उदयपुर जिला परिषद की जिला प्रमुख मधु मेहता होंगी। उदयपुर के जिला कलेक्टर श्री आशुतोष ए.टी. पेढणेकर भी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि उदयपुर सम्भाग में मार्बल माईनिंग एवं प्रोसेसिंग के परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाले मार्बल वेस्ट के डिस्पोजल की समस्या का एकमात्र उपाय इसका लाभपूर्ण उपयोग है। देश के वैज्ञानिकों एवं शोध संस्थानों द्वारा मार्बल वेस्ट को उपयोग में लिये जाने के लिये रिसर्च की गई है तथा इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। संभाग में मार्बल वेस्ट के उपयोग द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार करने के सम्बन्ध में क्षेत्र के उद्यमियों में जागरूकता उत्पन्न करने तथा मार्बल वेस्ट के उपयोग पर आधारित उद्योगों की स्थापना को बढा़वा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन यूसीसीआई द्वारा बीएमटीपीसी के साझे में रखा गया है।
मानद महासचिव आशीष छाबडा ने बताया कि उदयपुर सम्भाग में बडी़ मात्रा में उपलब्ध मार्बल वेस्ट को देखते हुए नव उद्यमियों के लिये इस वेस्ट के उपयोग द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार करने के उद्योग लगाने की अच्छी सम्भावनाएं हैं। सरकार द्वारा भी इस प्रकार के उद्योगों हेतु कई अनुदान योजनाएं जारी की गई हैं। कार्यशाला में मार्बल वेस्ट के लाभपूर्ण उपयोग के उपायों की तकनीकी जानकारी दी जायेगी तथा इस पर आधारित इकाई लगाने हेतु सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी स्कीमों से सम्बन्धित जानकारी भी प्रतिभागियों एवं युवा उद्यमियों को प्रदान की जाएगी।