विशाल रोजगार मेले में उमडी़ भीड़
उदयपुर। जिला प्रशासन, रोजगार विभाग एवं सुखा$िडया विश्वविद्यालय के सांझे प्रयासों से शुक्रवार 24 जनवरी को एम.बी.स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में लगे विशाल रोजगार मेले में कई युवा बेरोजगार हाथोंहाथ रोजगार पाकर प्रफुल्लित हुए तो कई प्रशिक्षण एवं आश्वासन पाकर मेले से लौटे।
जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी. पेडणेकर ने आज मेले का अवलोकन किया और विभिन्न विभागों एवं निजी कंपनियों द्वारा लगाये गये स्टॉल्स पर गये, उनसे बातचीत की और उनके द्वारा युवाओं के लिये गये साक्षात्कार, चयन प्रक्रिया एवं लाभान्वितों की जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जो कंपनियां या इकाईयां इस मेले में सम्मिलित नहीं हो सकी है उन्हें अन्य होने वाले मेले में आमंत्रित किया जाएगा। मेला स्थल पर जिले के समस्त विभाग जहां बेरोजगारों हेतु रोजगार, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के अवसर एवं मार्गदर्शन तथा केरियर सामग्री के साथ मौजूद रहे। मेले में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक प्रदर्शनियां भी लगाई गई।
जिला रोजगार अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की 60 दिवसीय योजना के अन्तर्गत रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार आशार्थियों के लाभार्थ लगाए जाने वाले मेले में आर.एस.डब्ल्यू.एम. (मयूर मिल), श्री राजस्थान सिन्टेक्स, विशाल मेगा मार्ट, होटल आबेरॉय ग्रुप, होटल देवीग$ढ पैलेस, अरावली हॉस्पिटल, अरावली ग्रुप ऑफ एजुकेशन, इन्द्रा सिक्योरिटी, कोसमोस सिक्योरिटी, सहारा इंडिया परिवार, आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी, जे. के. टायर, रिलायंस केमोटेक्स, रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस इंश्योरेन्स, मिराज प्रो.प्रा.लि., आर. के. मार्बल, वेदान्ता फाउन्डेशन, संगम सिन्थेटिक, पायरोटेक इलेक्ट्रॉनिक्स, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, नारायण हृदयालय, नारायण सेवा संस्थान, अर्पण संस्थान, अलख नयन चिकित्सालय, फ्यूजन आउटसोर्सिंग, पी. आई. इण्डस्ट्रीज, चोकसी कॉन्टेक केएफसी, राजेश मोटर्स, महिन्द्रा मोटर्स, सेलिब्रेशन मॉल, श्री राम पिस्टन, पेरेग्रीन गार्डिंग, भविष्य क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी, वोडाफोन, अहमदाबाद, भारतीय जीवन बीमा निगम, एशियन डिफेंस एकेडमी, आदि कम्पनियों ने भाग लिया।