एक माह में उदयपुर आएगा मिनी या पासपोर्ट कार्यालय
पासपोर्ट कार्यालय की मांग पर युवक ने किया था अनशन
उदयपुर। पासपोर्ट कार्यालय की मांग को लेकर सेवाश्रम चौराहे पर अनशन पर बैठे युवक का अनशन तुड़वाने में भी राजनीति हो गई। इधर सांसद रघुवीर मीणा युवक का अनशन तुड़वाने पहुंचे तो उधर भाजयुमो कार्यकर्ता भी पहुंच गए।
उल्लेेखनीय है कि उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना को लेकर 4 दिन से सेवाश्रम पर अमित श्रीवास्तव अनशन पर बैठे थे। उनका अनशन तुड़वाने उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा, जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया सहित कई कांग्रेसजन पहुंचे और उसे ज्यू्स पिलाकर अनशन तुड़वाया। सांसद मीणा ने कहा कि हम कई महीनों से पासपोर्ट कार्यालय उदयपुर लाने के लिए प्रयासरत है एवं आने वाले एक माह में उदयपुर में पासपोर्ट कार्यालय या मिनी पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना उदयपुर में हो जाएगी।
इधर भाजयुमो जिलाध्य क्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने यहां जारी प्रेस बयान में बताया कि उन्होंने अनशन की सूचना ग्रामीण मंत्री गुलाबचंद कटारिया को दी जिस पर उन्होंने शास्त्री को प्रतिनिधि के रूप में जाकर अनशन तुड़वाने तथा अनशनकर्ता को जयपुर लेकर आने को कहा।