उदयपुर। शहर के प्रतापनगर चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीम को सोमवार तडक़े साढ़े तीन बजे बदमाशों ने तोड़ दिया लेकिन वे उसमें से रुपए निकालने में सफल नहीं हो पाए। बदमाशों ने एटीएम के चौकीदार को बंधक बनाया और कार में डालकर ले जा रहे थे कि पुलिस को भनक लग गई।
पीछा करने पर वे बंधक बनाए चौकीदार को प्रतापनगर-मादडी रोड पर फैंककर भाग निकले। शहर में नाकाबंदी कराए जाने के बावजूद बदमाशों को पकडऩे में सफल नहीं हो पाए। आखिरी बार बदमाशों की कार डबोक थाना क्षेत्र में देखी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रतापनगर चौराहा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर कार से आए बदमाशों ने चौकीदार आरटीओ रोड निवासी दिलीपसिंह राठौड़ को बध्ंाक बनाकर चादर से बांध दिया। उसे कार में डालकर एक बदमाश उसके उपर बैठ गया। इसके बाद उन्होंने एटीएम तोडऩे का प्रयास किया।
एटीएम के उपर लगे कैमरे को तोडऩे के बाद उन्होंने मशीन का अगला हिस्सा खोल लिया था लेकिन उस हिस्से को तोडऩे में विफल रहे जिसमें रुपए रखे थे। उसी समय प्रतापनगर थाने की गश्ती जीप वहां से निकली जिसमें सवार एएसआई डालचंद को शंका हुई तो उन्होंने जीप रोकी तो बदमाश जल्दी से अपनी कार में सवार होकर तेजी से भाग निकले। उन्होंने कार का पीछा किया लेकिन वे उसे पकडऩे में सफल नहीं हुए और पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए सूचना देकर शहर में नाकाबंदी करा दी। पुलिस को एटीएम का चौकीदार चादर में बंधी अवस्था में मादड़ी रोड पर मिला, जो बदमाश वहां फैंक गए थे। चौकीदार के मुताबिक बदमाशों की संख्या चार से पांच थी। वे ब्राउन कलर की डस्टर कार से आए थे।