11 चोरियों का किया खुलासा
सूने मकानों में करते थे चोरी
उदयपुर। हिरणमगरी थाना पुलिस ने शनिवार को चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर एक दर्जन चोरियों का खुलासा किया है। आरोपी सूने मकान देखकर वारदात में जुट जाते थे।
पकड़े गए आरोपियों में भोपामगरी कच्ची बस्ती निवासी भाइला उर्फ लाला गमेती पुत्र भगवानलाल गमेती, नागा नगरी अंबामाता निवासी नानू उर्फ नानूडिया उर्फ चमनलाल पुत्र मांगीलाल गमेती तथा मल्लातलाई ओड बस्ती निवासी शांतिलाल गमेती पुत्र भाइला उर्फ लाला गमेती शामिल हैं। इन आरोपियों ने एक दर्जन चोरियों का खुलासा किया है। उनमें पिछले साल 22 मई को सवीना के एक मकान का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात तथा पंाच हजार पुए नकद तथा गैस की एक टंकी चोरी की वारदात, एक अक्टूबर 2013 को उत्तरी सुंदरवास में सूने मकान से सोने-चांदी के जेवरात, एक एलसीडी, एक डीवीडी तािा नकदी चोरी, जुलाई 2013 में मेलड़ीमाता मंदिर के पास सूने मकान से गैस की एक टंकी तथा जेवरात, जोगी तालाब क्षेत्र के सूने मकान का दिन में ताला तोडृ़ तीन सौ गा्रम चांदी के जेवरात व सोने की अंगूठी चुराना शामिल है। इसी तरह प्रतापनगर उत्तरी सुंदरवास स्थित मिन्टू के ढाबे के पीछे सूने मकान से अठारह सौ रुपए नकद, चांदी के जेवरात, नेला स्थित सरकारी स्कूल से पोषाहार के दो बोरी गेहू, खाना पकाने के बरतन, राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन के पास मकान से तीन हजार रुपए नकद, पीतल के बर्तन, लोहे के रॉड आदि चुराए।जबकि मादड़ी रोड नंबर एक से खेत पर बने कुएं से पानी की मोटर, न्यू भोपालपुरा आयड़ दनी के पेटे से पानी की मोटर तािा कुम्हारों का भट्टा क्षेत्र से वृद्धा के सूने मकान का ताला तोडक़र 22 हजार रुपए नकद व जेवरात चुरा लिया। साथ ही गैस की एक टंकी भी चोरी की।