राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
उदयपुर। सुविवि के पेंशनरों की समस्या ओं को लेकर इनके समर्थन में आए केन्द्री य छात्रसंघ ने राज्यरपाल को ज्ञापन भेजकर कुलपति को 24 घंटे का अल्टीीमेटम दिया है कि पेंशनरों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें अन्येथा वे आमरण अनशन करेंगे। उधर पेंशनरों ने सुविवि प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया।
केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति से मुलाकात कर शीघ्र से शीघ्र पेंशन संबंधी आंदोलन का निपटारा करने की चेतावनी दी ताकि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियाँ सुचारू रूप से चल सकें।
छात्रसंघ प्रवक्ता निखिल रांका के अनुसार विश्वविद्यालय में पेंशन आंदोलन के चलते कई दिनों से कामकाज ठप पड़ा है जिससे छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है। पेंशनर आंदोलन के चलते कई बार परीक्षाओं को स्थगित कर तिथि आगे बढ़ाई जा चुकी है जिस वजह से दूरदराज से आने वाले छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आने वाले कुछ समय में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिस वजह से भी विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों पर असर पड़ेगा।
छात्र नेता गौरव शर्मा ने बताया कि अगर 24 घंटे के अंदर इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल अपनी कार्यकारिणी समेत आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। मुलाकात के समय कुणाल कुमावत, गणपत शर्मा, दुष्यन्त डांगी, विशाल मेघवाल, कौशल नागदा, हिमांशु चितौड़ा, चिराग कुमावत, कमलेश डिंडोर, विशाल वसीटा, छगन प्रजापत, विक्रमादित्य सिंह राणावत आदि छात्र नेता मौजूद थे।