मार्च-अप्रेल में शिल्पग्राम में होगा आयोजन
आएंगे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार
उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर के जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल की तर्ज पर उदयपुर में भी मार्च-अप्रेल में शिल्पग्राम में उदयपुर लिटरेचर फेस्टीवल का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने मंगलवार को राजस्थान साहित्य अकादमी में बैठक ली और साहित्य्कारों से मुलाकात में कुछ ऐसी मंशा व्यक्त की।
बैठक में मौजूद जानकारों के अनुसार जिला कलक्टर आशुतोष उदयपुर लिटरेचर फेस्टीवल करने पर उत्सुक दिखे। उन्होंने कहा कि हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होने वाले इस फेस्टीवल में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा। इनमें उदयपुर एवं राजस्थान के साहित्यकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें विभिन्न सत्र होंगे। शहर के स्कूली बच्चों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को साहित्यकारों से मिलवाया जाएगा ताकि हिंदी साहित्य की दिशा में अग्रसर हो सकें। बैठक में शहर के साहित्यकार भगवतीलाल व्यास, पी. के. शर्मा, किशन दाधीच, माधव हाड़ा, डॉ. कुंजन आचार्य, ज्योतिपुंज आदि मौजूद थे।