‘हमारा समय और साहित्य : एक दृष्टि’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 25 को
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा 25 फरवरी को सुबह 9.30 बजे ‘‘हमारा समय और साहित्य: एक दृष्टि’’ विषयक पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के सिल्वर जुबली हॉल में किया जाएगा।
संगोष्ठी निदेशक डॉ. मलय पानेरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमीनार का उद्घाटन कुलाधिपति प्रो. बी. एस. गर्ग करेंगे। मुख्य वक्ता जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वाविद्यालय दिल्ली के प्रो. महेन्द्रपाल शर्मा अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत विशिष्टि अतिथि जयनारायण विवि जोधपुर के पूर्व आचार्य प्रो. कल्याण सिंह शेखावत तथा प्रख्यात आलोचक प्रो. नवलकिशोर शर्मा होंगे।
ये होंगे विषय विशेषज्ञ : प्रो. हेतु भारद्वाज कोटा, प्रो. कृष्णकुमार शर्मा आगरा, डॉ. एस.एन. व्यास चितौड़गढ़, प्रो. माधव हाड़ा, डॉ. पल्लव दिल्ली, डॉ. मंजू चतुर्वेदी, प्रो. विजय कुलश्रेष्ठ, डॉ. एल.एन. नन्दवाना, प्रो. बी.एल. फडिया, डॉ. प्रभारानी गुप्ता। इस राष्ट्रीय सेमीनार में देशभर के लगभग 125 से अधिक कवि, साहित्यकार एवं शोधार्थी हिस्सा लेंगे।
इन विषयों पर होगा मंथन : आयोजन सचिव डॉ. सुमन पामेचा ने बताया कि आज के समय में साहित्य और बाजार, साहित्य का लोक पक्ष, हिन्दी व्यंग्य साहित्य के विविध आयाम, साहित्य का भविष्य और भविष्य का साहित्य, साहित्य की संस्कृति, बदलाव की नई अवधारणा, आज की कविता और मनुष्यता की पड़ताल, आज की हिन्दी आलोचना, हिन्दी उपन्यास की नई भूमि, साहित्य में साहित्य के नये सरोकार, समलेंगिकता, साहित्य में मीडिया और मीडिया में साहित्य , हिन्दी के संस्मरण लेखन सहित इन विषयों पर मंथन किया जायेगा।