उदयपुर। विद्याभवन जूनियर स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। मुख्य अतिथि विद्याभवन बी एड कॉलेज के निदेशक डॉ एम. पी. शर्मा ने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन कि महत्वपूर्ण गतिविधि हे बिना जीत हार की चिंता किये प्रतियेक छात्र को खेल में भाग लेना चाहिए।
खेल का प्रारम्भ पी टी प्रदर्शन के साथ हुआ इंचार्ज रेनू जाधव ने अतिथियो का स्वागत करते हुए इस आयोजन की जानकारी दी। प्राचार्य इ एच काजी ने विद्यार्थियो को आशीर्वचन प्रदान किये तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता में जलेबी रेस खेलों का मुख्य आकर्षण रही। इस प्रतियोगिता में में तीन हाउस बनाये गए जिसमे प्रथम नालंदा हाउस दिव्तीय वलभी हाउस तृतीय सारनाथ हाउस रहे।