हास्य, व्यंग्य, गीत एंव गज़ल का होगा संगम
उदयपुर। लेकसिटी लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट, लायंस क्लब उदयपुर लेकसिटी व लायनेस क्लब उदयपर लेकसिटी के संयुक्त तत्वावधान में सेवा कार्यो हेतु धन संग्रह के लिए 22 फरवरी शनिवार शाम साढ़े सात बजे से टाऊन हॉल स्थित सुखाडिय़ा रंगमंच पर विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
कवि सम्मेलन संयोजक विनोदचन्द्र व्यास ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस कवि सम्मेलन में कोटा से हास्य कवि सरेश अलबेला, मुम्बई से गज़लकार शकील आजमी, अलीगढ़ से गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना, अजमेर से हास्य कवि रास बिहारी गौड़, जोधपुर से गीतकार सुमन सोलंकी, उज्जैन से हास्य व व्यंग्य कवि कमलेश दवे कविता पाठ करेंगे जबकि उदयपुर के प्रकाश नागौरी सूत्रधार होंगे।
लेकसिटी लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन राजीव मेहता ने बताया कि कवि सम्मेलन के आयोजन से दानदाताओं से प्राप्त आय से संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के ट्रोमा आइसीयू वार्ड के दिन प्रति दिन के रख रखाव, वार्ड की साफ सफाई, लिनन, बेड शीट एवं अन्य सभी प्रकार की मेन्टेनेंस की जिम्मेदारी लेने का विचार है। इस कार्य में प्रति वर्ष लगभग 2 लाख रू.व्यय होंगे। क्लब का यही प्रयास है कि आगामी 5 वर्षों के लिये यह कार्य अपने हाथों में लें, इस सन्दर्भ में चिकित्सालय प्रशासन से बातचीत चल रही है।
क्लब अध्यक्ष किशन सिंह भण्डारी ने बताया कि शहर में वर्ष 1980 में स्थापित लायंस क्लब उदयपर लेकसिटी, लायनेस क्लब उदयपुर लेकसिटी एवं लेकसिटी लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट गत 33 वर्षों से उदयपुर शहर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा एवं भ्रातृत्व के प्रणेता के रूप में अपनी विशिष्ट छवि को बुलन्दियों तक पहुंचाया है।
क्लब के पूर्वाध्यक्ष दीपक हिंगड़ ने बताया कि क्लब द्वारा वर्तमान में अनेक स्थायी एंव अस्थायी सेवा कार्य किए जा रहे है। जिसमें मुख्य रूप से नैत्र शल्य चिकित्सा एवं प्रत्यारोपण सुविधा,स्वास्थ्य परीक्षण एंव नियमित शिक्षा पठन एवं पाठ्य सामग्री वितरण जैसे कार्य किये जा रहे है। सार्वजनिक चिकित्सालय में कोबाल्ट संयंत्र स्थापना हेतु आर्थिक सहयोग, डायलिसिस संयंत्र की स्थापना, होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी का सफलतापूर्वक संचालन, प्याऊ का निर्माण एवं संचालन किया जा रहा है।