विद्या निकेतन का वार्षिकोत्सव
फतहनगर। भारतीय शिक्षा प्रचार समिति उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रेरणा 2014 शुक्रवार की रात्रि को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद बच्चों ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीत, कविताएं, समूह नृत्य एवं नाटिकाएं प्रस्तुत की। देर रात तक सांस्कृतिक संध्या चली जिसमें नगर से बड़ी संख्या में लोागें ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी बिहारीलाल अग्रवाल ने की जबकि मार्बल व्यवसायी अशोक कुमार समदानी मुख्य अतिथि एवं भूपेन्द्र कुमार गुप्ता, अशोक कटारिया, ज्ञानचंद पाटोदी एवं मन्नालाल लावटी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती संस्थान के सचिव रमेशचन्द्र शुकल ने उद्बोधन प्रदान किया। अतिथि स्वागत प्रधानाचार्य सुनिल स्वामी, गजेन्द्रसिंह राजपूत एवं सचिव मांगीलाल सांखला ने किया। कार्यक्रम के दौरान ही अतिथियों के हाथों नव निर्मित रसायन एवं भौतिक विज्ञान की प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर रामलाल सोनी, संरक्षक मनोहरलाल कावडिय़ा, गोविन्द बंसल, प्रकाश मंगल आदि भी उपस्थित थे।