उदयपुर। अरावली इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (उमरड़ा) में इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के स्टूडेन्ट चेप्टर का उद्घाटन समारोह हुआ। समारोह के अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह चुण्डावत, चेयरमैन इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स एवं मुख्य अतिथि कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इण्डिया के चेयरमैन डॉ. धरम सिंह थे।
इस स्टूडेन्ट चेप्टर का मुख्य उद्धेश्य विद्यार्थी हित में विभिन्न तकनीकी गतिविधियां जैसे, तकनीकी लेक्चर, कार्यशाला, सेमीनार व प्रोजेक्ट का आयोजन कराना है। साथ ही विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल प्लेटफॉर्म मुहैया करवाना है जिससे विद्यार्थी अध्ययन के साथ ही बौद्धिक व तकनीकी स्किल डवलप कर सकें। प्रारम्भ में संस्था सचिव एन. एल. खेतान व वित्त सचिव अमित अग्रवाल ने अतिथयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्थान निदेशक डॉ. अशोक जैन ने स्वागत भाषण में बताया कि संस्थान के कुल 114 विद्यार्थियों ने इस चेप्टर की सदस्यता ली है, जो एक कीर्तिमान है। अध्यक्ष चुण्डावत ने चेप्टर के उद्धेश्य, कार्यकारिणी व गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही उपलब्धि के लिए अरावली मैनेजमेन्ट को बधाई दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि इंजीनियरिंग केवल तकनीकी ज्ञान का क्रियानवयन ही नहीं अपितु कला, विज्ञान, प्रोफेशनलिज्म व अन्य दक्षताओं का समावेश हैं। संस्था के समूह निदेशक हेमन्त धाभाई ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।