उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वमविद्यायालय में सोमवार को भारत मे प्रबंध शिक्षण का रूपान्तरण विषयक राष्ट्रीय सेमिनार प्रताप नगर स्थित प्रबंध अध्ययन संकाय में होगा।
सेमिनार चेयरमैन प्रो. एन. एस. राव ने बताया कि सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 से अधिक विषय विशेषज्ञ एवं प्रबंध अध्ययन के छात्र भाग लेंगे। सेमिनार में प्राचीन काल से अब तक जिस प्रकार का शिक्षण किया जाता रहा है उसकी प्रासंगिकता एवं वर्तमान मे उधोग जगत के लिये उसकी उपयोगिता पर विभिन्न शोध पत्र पढे जाएंगे। सेमिनार का उदघाटन प्रातः 10.30 बजे कुलाधिपति प्रो. भवानीशंकर गर्ग करेंगे तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. शिवसिंह सारगंदेवोत करेंगे। सेमीनार के मुख्य वक्ता सौराष्ट्र विश्वयविद्यालय के प्रो. पी. एस. चौहान एवं मुम्बई के पूर्व आय कमिश्न र एच. सी. पारीख रहेंगे।
सेमिनार में भाग लेने के लिए दुबई, मुम्बई, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार, मघ्य प्रदेश आदि विभिन्न प्रान्तों से विशेषज्ञ व शोद्यार्थी शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। सेमिनार में 5 तकनीकी सत्र पर विचार व्यक्त किये जाएंगे जिनके विषय प्राचीन काल की प्रबंध अध्ययन शिक्षण पद्धति, मानव संसाधन प्रबंध, विपणन प्रबंध, सूचना तकनिकी एवं वित्तिय प्रबंध होंगे। समापन समारोह में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वधविद्यालय अजमेर के प्रो. मनोज कुमार सिंह, सौराष्ट्र विश्ववविद्यालय के प्रो. दक्षा गोहिल एवं प्रो. संजय बयानी मुख्य वक्ता होंगे।