उदयपुर। रोटरी क्लब द्वारा आज सुखेर स्थित विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॅा. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 275 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉ. देवेन्द्र सरीन ने बच्चों को शारीरिक स्वच्छता एंव पौष्टिक आहार संबंधी जानकारी दी। डॅा. सरीन ने बताया कि शिविर में अधिकांश बच्चे स्वस्थव पाये गये लेकिन कुछ बच्चों में मौसमी सर्दी जुकाम, नजला, मामूली बुखार एवं पेट में कृमि की शिकायत पायी जिन्हें उचित उपचार प्रदान कर राहत प्रदान की गई। शिविर में डॉ. पूजा छाबड़ा, डॉ. सुहैल अब्बास, डॉ. तुहीना, डॉ. मोनिका पाटीदार, राहुल शर्मा ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता, सचिव सुरेन्द्र जैन, सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। विद्यालय की निदेशक प्रीति सोगानी ने स्वागत उद्बोधन दिया जंबकि अन्त में प्राचार्या शुभ्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।