युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए दक्षता मिशन
प्रधानमंत्री करते हैं हर माह समीक्षा : सैनी
udaipur. देश के करोड़ों बेरोजगार युवक—युवतियॉ विभिन्न तकनीकी व्यवसायों में दक्ष होकर रोजगार व स्वरोजगार की ओर प्रवृत हो सके, इसके लिये चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की स्वयं प्रधानमंत्री हर माह समीक्षा बैठक करते हैं। भारत सरकार का वर्ष 2022 तक 50 करोड़ युवाओं को तकनीकी कार्यों में प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए दक्षता मिशन प्रारम्भ किया गया है। ये विचार राष्ट्रीनय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ के ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख डा. जे. एस. सैनी ने विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सामुदायिक विकास परियोजना की समीक्षात्मक बैठक में व्य्क्तर किए। सैनी ने कहा कि दक्ष मैकेनिक कारपेन्टर, प्लम्बर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन, कारीगर इत्यादि की देश में भारी कमी है। सरकार द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षणों में भाग लेकर युवा दक्ष बनें एवं स्वरोजगार व रोजगार के माध्यम से देश की उत्पादकता बढ़ाने में सहभागी बनें।
बैठक में राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के उपाध्यक्ष रमेश चौधरी ने कहा कि उद्योग जगत युवाओं के ऐसे प्रशिक्षणों में हरसंभव सहयोग तथा प्रशिक्षण पश्चा त युवाओं को उचित रोजगार देने के लिये मदद करेगा। अध्यक्षता करते हुए विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज तहसीन ने कहा कि घटती हुई सरकारी नौकरियों व उद्योग जगत की बढ़ती हुई दक्ष जनशक्ति की मांग को देखते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से जोडऩा चाहिये। विद्या भवन यह अवसर प्रदान करता है।
बैठक में सेवा मन्दिर की मुख्य संचालिका प्रियंकासिंह ने कहा कि प्रशिक्षणों के दौरान व पश्चाोत प्रशिक्षणों की गुणवत्ताा व उसके प्रभावों का मूल्यांकन होना चाहिये। इन्स्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के अध्यक्ष वाई. सी. भट्ट व कड़ीया गांव के सरपंच रतनसिंह आशिया ने कहा कि छोटे किसान समूह आधारित मेकेनाईज्ड खेती एवं मार्केटिग से आय में वृद्धि कर सकते हैं।
इससे पूर्व विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सामुदायिक विकास परियोजना के नवनिर्मित कार्यालय भवन का व प्रशिक्षण व प्रदर्शन इकाई का उद्घाटन डा. जे. एस. सैनी, रियाज तहसीन, रमेश चौधरी ने किया। उल्लेखनीय है कि परियोजना कार्यालय भवन का निर्माण कथौडी जनजाति युवाओं द्वारा चिनाई प्रशिक्षण के दौरान किया गया हैं।
संस्था के प्राचार्य एवं सामुदायिक विकास परियोजना के मुख्य समन्वयक अनिल मेहता ने बताया कि प्रशिक्षण इकाई में प्रशिक्षण व प्रदर्शन इकाई में इलेक्ट्रिकल वायरिंग व उपकरण मरम्मत, मोबाईल, टी.वी. टेप मरम्मत, एसी व रेफ्रिजरेटर मरम्मत ब्यूटीकल्चर, डाटा एन्ट्री आपरेटर मे निशुल्क छमाही प्रशिक्षण की सुविधाओं को सुदृढ किया गया हैं।
ग्रामीण जीवन विकास के लिए स्वच्छ शौचालय, बायोगैस संयत्र, उन्नत चूल्हा, सिचांई नालियां, बाल बियरिंग युक्त कुआ घिरनी, सौर उर्जा चालित उपकरण, मूगफली, लहसुन छीलक उपकरण, बाल बियरिंग युक्त अनाज पीसने की हाथ घट्टी, कुम्हारी कार्य के लिए उन्नत व उर्जा चालित चाक इत्यादि यंत्र उपकरण स्थापित किये गयें हैं।
udaipur news
udaipurnews