लांचिंग पर चार डिलीवरी
उदयपुर। चार पहिया कार निर्माता कंपनी डेटसन ने आम जनता तक पहुंचते हुए पहली माडल नयी कार ‘डेटसन गो’ को आज मादड़ी इन्डस्ट्रीयल एरिया स्थित अपने अधिकृत डीलर निधि कमल निसान पर आयोजित एक शोरूम में बिक्री के लिए जारी की। इस अवसर पर 4 ग्राहकों को डेटसन गो कार की डिलीवरी दी गई। इस कार की लॉन्चिग के साथ ही डेटसन ब्राण्ड की वापसी हुई है।
निधि कमल निसान के निदेशक अमिताभ जैन ने बताया कि व्हाईट, सिल्वर, रेड व ब्ल्यू सहित चार रंगों और डी, ए एवं टी तीन वेरयिएंट में उपलब्ध इस कार के लिए कंपनी ने दो वर्ष या असीमित किलोमीटर की वारंटी दी गई है। इसके अलावा कंपनी अपने ग्राहकों को 2 वर्ष की विस्तारित वारंटी का विकल्प भी उपलब्ध कराएगी। ऐसा करने वाली डेटसन पहली कंपनी है जो अपने ग्राहकों की सुविधाओं एवं आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विस्तारित वारंटी के तहत असीमित माईलेज कवरेज प्रदान करती है। कंपनी ने गाड़ी में पावर स्टीयरिंग, फ्रन्ट पावर विंडो के साथ ही इस सेगमेंट का पहला मोबाईल डॉकिंग सिस्टम (एमडीएस) दिया है। कंपनी ने प्रतिस्पर्धी कीमतों पर डेटसन गो को 3 लाख 19 हजार से 3 लाख 79 हजार में एक्स शोरूम कीमत पर उदयपुर में उपलध कराई है।
उन्होनें बताया कि इस सेगमेंट में कपंनी ने प्रतिस्पर्धी कीमतों को देखते हुए सबसे कम इसकी कीमत रखी है। कंपनी ने भारतीय परिवारों की जरूरतों एवं आकांक्षाओं तथा सुगम्य परिवहन को देखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त डेटसन गो हैचबेक में पांच दरवाजे एवं पांच सीटें उपलब्ध कराई है। एंट्री लेवल डी वैरिएटं में डिजिटल ट्रैकामीटर, ईंधन की तत्काल खपत, ईंधन की औसत खपत और डिस्टेंस टू इम्पटी प्रदर्शित करने वाला ड्राइव कंप्यटूर, फॉलो मी-हामे हेड लैंप्सए, स्पीड सेंसिटिव वाइपर्स और सिल्वर फिनिश फ्रॉन्ट रेडिएटर ग्रिल है। टॉप टी वैरिएंट में स्पीड सेंसिटिव इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, फ्रन्ट पावर विंडोज, एम्लीटी फायर के साथ मोबाइल डॉकिंग सिस्टम (एमडीएस), यूनिवर्सल मोबाइल होल्डर,ऑक्स-इन और यूएसबी चार्जर, फ्रन्ट स्पीकर्स, सेंट्रल लॉकिंग और फुल व्हीलकवर्स दिए गए हैं।