शहादत दिवस पर साइकिल मैराथन ‘हरावल-3’
विदेशी पर्यटक भी हुए शामिल
उदयपुर। शहीद दिवस पर शहर में विविध आयोजन हुए। एक ओर जहां जागरूक संगठनों द्वारा 45 किमी. की साइकिल मैराथन हुई वहीं राजनीतिक संगठनों ने सेवाश्रम स्थित स्थल पर पुष्पांपजलि अर्पित की।
उदयपुर वोलियन्टर के संयोजक मनीष कटारिया ने बताया कि शहीद ए आजम भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु के 83वें बलिदान दिवस पर आयोजित इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य उदयपुर में बढ़ रहे यातायात दबाव को नियंत्रित करने के प्रति लोगों को जागरूक करना था। साथ ही उदयपुर में साइकिल के प्रति कम हो रहे रूझान को एक बार फिर से बढ़ावा देने एवं प्रकृति प्रेम को संजोकर रखने का संदेश भी दिया गया। इस मैराथन में भाग लेने के लिए जयपुर से पांच निशक्तजन भी खास तौर पर आये। 45 किलोमीटर की साईकिल मैराथन में कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें उदयपुर शहर के हर वर्ग के साईकिल प्रेमियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और साथ ही साथ जर्मनी, स्कॉटलैण्ड, फ्रांस, यूएसए, कनाडा, बांग्लादेश, चीली आदि देशों के विदेशी पर्यटक भी मौजूद थे।
मैराथन आयोजन में शिक्षान्तर के मनीष जैन एवं नाट्यांश के मोहम्मद रिज्वान मंसूरी ने विशेष सहयोग किया। मैराथन यूनिवरसिटी गेट से शुरू हुई और समापन फतहसागर की पाल पर हुआ। मैराथन में हर चेक पोस्ट पर ऑर्गेनिक फूड का वितरण किया गया। इस साईकिल मैराथन का समापन एक वचन के साथ किया गया कि ‘‘सभी प्रतिभागी सप्ताह में कम से कम एक दिन वाहन त्याग कर साइकिल चलाएंगे व उदयपुर के बढ़ते यातायात एवं प्रदूषण को सुधारने में सहयोग देंगे। उदयपुर की कई स्वयंसेवी संस्थाऐं जैसे पुकार, शिक्षान्तर, क्यू टू टेटू, फोस्टर केयर इण्डिया, नवकार क्लिीनिक, पहल, नाट्यांश, बेनियन रूट्स, लोकल आर्ट्स, माई साइकिल वर्ल्ड, सलौनी ब्यूटी केयर, बूंद, प्रणव आयुवेर्दिक सेन्टर, ग्लोबल यूथ केयर, एसजे माइण्ड पावर ग्रुप आदि का उल्ले खनीय सहयोग रहा।
सेवाश्रम स्थित शहीद स्मारक पर भाजपा, भारत की जनवादी नौजवान सभा आदि के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।