हाइवे पर करते थे वारदातें
उदयपुर। हाइवे पर वाहनधारियों के साथ मारपीट कर वाहनों को लूटने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए मुख्यप अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर लूट की चौदह वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी से एक टवेरा गाड़ी बरामद की गई है।
हिरणमगरी थाने में मंगलवार को पत्रकारों से मुखातिब पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बाा ने बताया कि गत 23 मार्च को सिलाज थाना बोपल अहमदाबाद गुजरात निवासी महेश भाई पुत्र पोपट भाई ठाकुर ने हिरणमगरी थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी कि टवेरा कार से नाथद्वारा दर्शन कर 22 मार्च की रात अहमदाबाद जा रहा था। साढ़े दस बजे एकलिंगपुरा चौराहे पर पहुंचा, जहां चार लड़कों ने लिफ्ट के बहाने गाड़ी को रूकवाया और केसरियाजी तक जाने की बात कही। मैंने चारों को बिठा लिया। सात आठ किमी आगे जाने पर सवार युवकों ने कार को रूकवाया और जिनमें से एक ने मेरी गर्दन पर चाकू लगा दिया और मुझे चालक सीट से हटा•र खुद ने गाड़ी ले ली तथा मुझे पास में बिठा लिया। कुछ देर तक गाड़ी को रात में इधर-उधर घुमाते रहे तथा बादमें हाथ-पैर व मुंह बांधकर केवड़े की नाल में सड़क किनारे फें• दिया। मेरी कार, छह हजार रुपए तथा दोनों मोबाइल लूटकर ले गए। आरोपी बार-बार राजू नाम पुकार रहे थे, जिन्हें मैं देखकर पहचान सकता हूं। डबोक थाने के हैड कांस्टेबल मंगलसिंह और कांस्टेबल जगमालसिंह ने आरोपियों के ठिकानों तथा रिश्तेदारों के यहां दबिश दी और आखिरकार मुख्ये आरोपी बिलखफला मीठा बिल ऋषभदेव निवासी राजू उर्फ राजा उर्फ राजकुमार डॉन पुत्र कमलेश उर्फ कमलाशंकर मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने चौदह वारदातों का खुलासा कि और अपनी गैंग में एक दर्जन से अधिक साथियों का लिप्त होना बताया है।
हुलिए से आया पकड़ में
एसपी ने बताया कि गुजराती पर्यटक द्वारा नाम व हुलिया बताया तो उस आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश भारद्वाज एवं उपाधीक्षक गोरधनलाल के नेतृत्व में थानाधिकारी हिरणमगरी वरदीचंद गुर्जर, डबो• जीतेंद आंचलिया, के नेतृत्व में एएसआई रणजीतसिंह, हैड कांस्टेबल राजेंद्रसिंह, मांगीलाल, कांस्टेबल कन्नालाल, यशपाल, भगवतसिंह, फिरोज, मोहनलाल की विशेष टीम गठित की। जिसने उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर पूर्व में लूट करने वाले चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की और मुखबिरों को सक्रिय किया।