वार्षिकोत्सव फिजियोफेस्ट 2014
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक फिजियोथैरेपी चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से बुधवार को वार्षिकोत्सव फिजियोफेस्ट में चूड़ी़ चमके रे, मोरनी बागां में बोले आधी रात में, टूटे बाजूड़ा री लूम, मैं तो हो गई कृष्ण दीवानी, म्हारी घूमर सहित राजस्थानी एवं रिमिक्स, सोलो सोंग पर विद्यार्थी झूम उठे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि मुख्य अतिथि आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत तथा विशिष्टठ अतिथि समाजसेवी धीरेन्द्र सचान थे। अध्यक्षता रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र जौहर ने की। डॉ. कुमावत ने कहा कि देष के विकास के लिए गांवों का विकास भी जरूरी है। इसके लिए युवाओं की भागीदारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। गांव के विकास के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। संचालन डॉ. प्रज्ञा भटृ, डॉ. विनोद नायर, डॉ. सुमित्रा ग्रोवर ने किया। धन्यवाद डॉ. विनोद नायर ने किया।
आकर्षक प्रस्तुतियां : सांस्कृतिक सचिव डॉ. एस. बी. नागर ने बताया कि समारोह में होली के दिन दिल मिल जाते हैं, आज न छोड़ेंगे, होली आई रे तथा परम्परागत गीतों पर विद्यार्थी झूम कर नाचे। समारोह में नृत्य नाटिका के द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व मतदान अवश्यग करने की अपील के नाटक किए गए। समारोह में वर्ष भर हुए खेलकूद व सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व मैडल देकर सम्मानित किया गया।