उदयपुर। उदयपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा ने आज बुधवार 02 अप्रेल को सांय 4.30 बजे उदयपुर शहर के वार्ड नं. 5, 10, 11, 12, 13 में चांदपोल दरवाजे से जनसम्पर्क की शुरूवात की।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि वार्ड नं. 5, 10, 11, 12 एवं 13 के अन्तर्गत चांदपोल दरवाजे से गोगावतवाडी, गणेशघाटी, कंवरपदा स्कूल, नानीगली, लालघाट, जगदीश चौक, भट्टीयानी चोहट्टा, मामाजी की हवेली, पिछोली, मिठाराम जी का मन्दिर, रावजी का हाटा मेनरोड, हेला गली, श्रीनाथ मन्दिर गली, हनुमान मन्दिर, बदनोर की हवेली, जडियों की ओल, घण्टाघर, बडाबाजार, कोलपोल अन्दर, विट्ठलनाथ मन्दिर की गली, गोड चौक, खेरादीवाडा, सब्जी मार्केट, बीसभुजा मन्दिर, ब्रम्हपुरी, कालाजी गोराजी, सिंधी कॉलोनी, सूरजपोल थाने के बाहर सर्किल पर जनसम्पर्क के दौरान मीणा ने कहा कि भाजपा के पास न नीति है, न दिशा।
जो पार्टी समाज को बांटने में लगी है उससे देश को सुशासन देने की उम्मीद कैसे की जाती है। हमारा मजबूत पक्ष यू.पी.ए. सरकार द्वारा किया गया विकास का काम और नाकारात्मक पक्ष है विपक्षी दलो द्वारा हमारा खिलाफ दुष्प्रचार। मीणा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर कांग्रेस की रीति-नीति, विचारधारा व केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम-जन को दे। जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय नागरिकों ने मीणा को माला व मेवाडी़ पगडी़ पहनाकर स्वागत किया।