सीटीएई में गोल्ड फियेस्टा-2014
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के संगठक, प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय की स्थापना के स्वर्ण जंयती वर्ष के कार्यक्रमों के अर्न्तगत तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम ‘टेक फेस्ट-गोल्ड फियेस्टा’ में शुक्रवार को नुक्क्ड़ नाटकों का आयोजन किया गया।
अधिष्ठाता डॉ. घनश्या’म तिवारी़ ने बताया कि पांच से अधिक नुक्कड़ नाटकों में सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए अनेक संदेश दिये गये। दर्शाया गया कि किस प्रकार राजनेता एवं क्रिकेट के अधिकारी गण अपनी कुर्सी को बचाने के लिये विभिन्न प्रकार के दांवपेचों का उपयोग करते हैं। एक अन्य नाटक में लोकसभा के चुनाव के मददेनजर मतदाता को जागरूक करने एवं मतदान दिवस पर मतदान कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का संदेश दिया। एक अन्य नाटक में दूरदर्शन के विभिन्न चेनलों पर आने वाले विज्ञापनों पर कटाक्ष किया गया। एक अन्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने एवं महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को दर्शाते हुए बेटियों की महत्ताा व आवश्यकता पर जोर दिया। महिलाओं को सुरक्षा हेतु नवीनतम तकनीकी जानकारी होनी चाहिये साथ ही अपने पास पड़ोस का ध्यान रखते हुए उन्हे अपनी सुरक्षा के लिये जागरूक होना चाहिए। नुक्कड़ नाटिकाओं में छात्र- छात्राओं के उत्साह एवं अभिनय क्षमता को देखकर दर्शकों के साथ निर्णायक भी दंग रह गए एवं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से ऑडिटोरियम गूंजा दिया।
तकनीकी ज्ञान से दिखाया दम
गोल्ड फियेस्टा के दूसरे दिन होने वाले कार्यक्रमों में तकनीकी ज्ञान एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में ब्रेक द कोड में 100 से अधिक काउंटर स्ट्राइक एवं रोबोरेस में 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया। काउंटर स्ट्राइक के प्रथम चरण में सी भाशा से संबंधित वस्तुनिष्ठो प्रश्नोंि का एवं द्वितीय चरण में प्रोग्रामींग की परीक्षा ली गयी । आज होने वाले हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में ’पूंजीवादी विचारधारा से ही देश का विकास सम्भव’ विषय के पक्ष और विपक्ष में छात्र-छात्राओं ने अपने अकाट्य तर्कों द्वारा विपक्षियों को निरुत्तर कर दिया । इसी प्रकार अंग्रेजी वाद-विवाद में क्या राजनेताओं को दो से अधिक क्षेत्रों से खड़ा होना चाहिये विषय पर पक्ष और विपक्ष पर चर्चा की गई।
रंगोली में भारतीय उत्सव एवं त्यौहार विषय पर 50 से अधिक प्रतिभागियों ने दीवाली, गणगौर, डांडिया, गणेशोत्सव एवं जन्माष्टमी की झांकियों का सजीव चित्रण किया । कार्टून मेकींग के विषय लोकसभा 2014 में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसी प्रकार ट्रेजर हंट एवं गायन में 500 से अधिक छात्रों ने अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी।